एलिना पर्सिया रोमानिया की रहने वाली हैं। उन्होंने जर्मनी की एक वेबसाइट पर एक ऐड दिया है कि वह अपनी वजिर्निटी खोने के बदले 50 हजार पाउंड (3 7 लाख रुपए ) जुटाना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह अपनी कॉलिज की पढ़ाई के लिए ऐसा करना चाहती हैं।
पर्सिया ने इसी हफ्ते के अंत तक का समय दिया है। अभी तक 7 हजार पाउंड (करीब 5 लाख रुपए) की ऑनलाइन बोली लग चुकी है। यानी तीन दिन और बचे हैं।
पर्सिया की चाहत है कि वह जीवन में जब पहली बार सेक्स करें तो वह स्पेशल हो। अगर वह शख्स दिलदार निकले तो वह उससे शादी करने का भी सपना संजोए हुए हैं। उन्होंने एक खास पेशकश भी की है कि वह बिना किसी प्रोटेक्शन के भी सेक्स करने के लिए तैयार हैं , लेकिन इसके लिए बोली लगाने वाले को यह साबित करना होगा कि उसे किसी तरह की बीमारी या इंफेक्शन नहीं है।
पर्सिया ने कहा है कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाला उसके साथ वीकएंड में पूरी मस्ती कर सकता है। वह उसे लेकर कहीं टूर पर जा सकता है और किसी होटेल में ठहर सकता है। लेकिन बिल उसे ही चुकाने होंगे।
लेकिन पढ़ाई के लिए वर्जिनिटी बेचने की बात पर पर्सिया के होमटाउन कराकल के उसके एक स्कूल टीचर का कहना है कि हाई स्कूल में दो साल पढ़ने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। मैं नहीं समझता कि वह अभी तक वर्जिन हैं। वह बस इस बहाने मशहूर होना चाहती हैं।
जनवरी में भी एक 22 साल की स्टूडंट ने अपनी वर्जिनिटी बेचने की पेशकश की थी ताकि वह अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर सके और करीब 10 हजार लोगों ने उसके लिए बोली लगाई थी।
No comments:
Post a Comment