Wednesday, June 10, 2009

लगातार सेक्स के चक्कर में मिली मौत

12 घंटे तक सेक्स और दो

- दो पार्टनर को संतुष्ट करने की शर्त जीतने के लिए वायग्रा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल रूस के एक शख्स के लिए जानलेवा साबित हुआ। रूस के सर्गेई तुगानोव ने 12 घंटों तक अपने 2 पार्टनरों के साथ वाइल्ड तरीके से सेक्स करने के लिए वायग्रा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया। नतीजे में मिली उन्हें मौत। वायग्रा के अधिक सेवन के चलते सर्गेई हार्ट अटैक के शिकार हो गए।

दरअसल , सर्गेई ने बाजी लगाई थी कि वह 12 घंटे तक सेक्स सेशन को खींच सकते हैं। इस दौरान वह 2 पार्टनरों को संतुष्ट कर सकते हैं। इसके लिए उसने वायग्रा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया। हालांकि वह बाजी जीतने में तो कामयाब रहे पर उसके कुछ देर बाद वह हार्ट अटैक का शिकार हो गए। हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

उनकी सेक्स पार्टनर अलिना ने कहा , ' सर्गेई की हालत बिगड़ते देख मैंने इमर्जंसी सर्विस को फोन किया। लेकिन तब तक लेट हो चुका था। '


डॉक्टरों का कहना है कि वायग्रा के जरूरत से ज्यादा सेवन के चलते सर्गेई को हार्ट अटैक आया। वायग्रा के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल पर हार्ट अटैक होने की ज्यादा संभावना होती है। जनवरी 2007 में भी एक इटली के पुरुष की वायग्रा के ज्यादा इस्तेमाल से मौत हो गई थी। दरअसल , उसकी पत्नी ने यह सोचकर कि वायग्रा के चलते पति अधिक देर तक उसके साथ सेक्स में इन्वॉल्व रहेंगे , शराब में वायग्रा की गोलियां मिला दी थीं।

No comments:

Post a Comment