दरअसल , पजिशन लेते ही महिला की मसल खिंच गई और वे बाहर नहीं निकल सके। पहले वे खुद निकलने के लिए एक घंटे तक कोशिश करते रहे , लेकिन असफल रहे। आखिरकार उन्होंने डॉक्टरों को फोन किया।
56 साल के इवान और 51 साल की वैलंटीना जब अस्पताल पहुंचे , तो उन्हें देखने के लिए भीड़ लग गई। डॉक्टरों ने बताया कि इवान इस हालत से निकलने के लिए इतने बेचैन थे कि उन्होंने खुद को झटके से खींच लिया। लेकिन वैलंटीना को इलाज की जरूरत पड़ी।
इंद्राणी कामसूत्र के मुश्किल आसनों में से एक है। जानकारों के मुताबिक इसे करने के लिए महिला और पुरुष दोनों को शारीरिक रूप से पूरी तरह तंदुरुस्त होना चाहिए।
इवान को कामसूत्र उनके एक दोस्त ने गिफ्ट की थी। वह पहली बार यह आसन ट्राई कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment