Wednesday, July 8, 2009

सेक्स सबकुछ नहीं, और भी जरूरी काम हैं जिंदगी में

अमूमन यह माना जाता है

कि जिन्हें सेक्स करना पसंद है , वह इसे किसी भी दूसरे काम से ज्यादा तरजीत देते हैं। पर , कंस्यूमर रिपोर्ट के सर्वे के रिजल्ट्स इस मान्यता के विपरीत हैं। अमेरिका में सेक्सुअली एक्टिव 1000 व्यस्कों पर किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि 80 परसेंट लोगों ने पिछले साल कई बार किसी किसी वजह से सेक्स करने से इनकार कर दिया।

सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि मर्द से ज्यादा औरतें सेक्स के लिए ना करती हैं। इसकी वजह शायद यह है कि औरत से ज्यादा मर्द सेक्स के बारे में सोचते हैं। सर्वे के रिजल्ट्स बताते हैं कि 60 परसेंट मर्द दिन में कम से कम एक बार सेक्स के बारे में जरूर सोचते हैं। जबकि औरतों के मामले में यह आंकड़ा सिर्फ 19 परसेंट है। ऐसे में यह सवाल उठना वाजिब है कि सेक्स से भी ज्यादा जरूरी काम कौन से हैं।

कंस्यूमर रिपोर्ट के सर्वे के मुताबिक , 53 परसेंट लोगों ने सोना है या बहुत ज्याद थक गया हूं कहकर सेक्स करने से इनकार कर दिया। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा अक्सर तब होता है जब पार्टनर की सेक्स करने की इच्छा हो। ऐसे में उन्हें बहाने बनाने के बजाय पार्टनर से ईमानदारी से कह देना चाहिए कि उनकी इच्छा नहीं है। इसके बाद तबीयत ठीक होने का वजह बताकर सबसे अधिक लोग सेक्स के प्रति अनिच्छा जताते हैं। सर्वे में कहा गया है कि 49 % लोगों ने सेक्स करने की वजह तबीयत बताई। 9 परसेंट लोगों ने ओवरवेट या भद्दा दिखने की वजह से सेक्स में रुचि ना लेने की बात कही।

40 परसेंट लोगों ने मूड ना होने , 30 परसेंट लोगों ने बच्चे या पालतू जानवर की देखभाल , 29 परसेंट ने काम का दबाव और 19 परसेंट लोगों ने मनोरंजन के दूसरे साधन टीवी , फिल्म या कंप्यूटर के साथ बिजी होने के चलते कई बार सेक्स को तवज्जो नहीं दी।

No comments:

Post a Comment