Wednesday, July 8, 2009

सड़े अंडे की बदबू सेक्स में मददगार

सड़े हुए अंडे का किचन में भले ही स्वागत ना हो लेकिन आपके बेड के नीच रहने से यह आपके सेक्स लाइफ को बेहतर बना सकता है। एक नई स

्टडी में यह बात समाने आई है कि सड़े हुए अंडे की बदबू से आदमी को खुलेन में मदद मिलती है।

रिसर्च के मुताबिक यह तथ्य नपुंसकता के इलाज में भी मददगार हो सकता है। सड़े हुए अंडे में बदबू के लिए जिम्मेदार रसायन मर्द को कामोत्तेजित करने में मदद करते हैं। जब अंडा सड़ रहा होता है तो उससे हाइड्रोजन सल्फाइड गैस निकलती है। यह गैस सेक्स से पहले मर्दों को कामोत्तेजित करने में उत्प्रेरक का काम करती है।
रिसर्चरों का मानन है कि नई स्टडी के जरिए वायग्रा का विकल्प तैयार किया जा सकता है। अखबार 'द टेलिग्राफ' ने रिसर्चरों के हवाले से लिखा है, ' हमने पाया है कि हाइड्रोजन सल्फाइड पुरुष जननांग के उत्तेजित होने में मददगार है। इसके आधार पर हम खास तरह की दवाइयों के निर्माण में कर सकते हैं, जो हाइड्रोजन सल्फाइड पैदा करेगी या फिर हाइड्रोजन स्लफाइड के उत्पादन को नियंत्रण करेगी।'

No comments:

Post a Comment