यह दावा एक ताजा स्टडी में किया गया है। यह स्टडी जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के रिसर्चरों ने की है। रिसर्चरों ने पाया है कि अगर किसी पुरुष की पत्नी की उम्र उससे 15-17 से कम है तो उसके मरने की संभावना में 20 फीसदी तक की कमी आ जाती है। एक्सपर्ट कहते हैं कि दुनिया में उम्र बढ़ाने के लिए जिन-जिन तरीकों का लोग इस्तेमाल करते हैं, उसमें सेक्स सबसे बेहतर तरीका है।
इस स्टडी के दौरान 1990 से लेकर 2005 के बीच डेनमार्क में मरने वाले सभी लोगों का रेकॉर्ड खंगाला गया और फिर शोधकर्ताओं ने पाया कि ज़्यादा उम्र वाले ज़्यादातर पुरुषों की पत्नियां कम उम्र की थीं। इसी बीच, कनाडा में हुई एक स्टडी में नतीजा निकला है कि सेक्स में संतुष्टि का इसमें इस्तेमाल होने वाले तरीकों से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि पापुलर कल्चर कहता है कि सेक्स का संतुष्टि भरा एहसास आपको तभी होता है जब आप इसमें नए-नए प्रयोग करें।
No comments:
Post a Comment