Tuesday, July 14, 2009

5 ऐसे डर जो पुरूष को "बेडरूम" में सताते हैं


ऐसा माना जाता है कि पुरूष सेक्स के प्रति महिलाओं की अपेक्षा अधिक उत्सुक और आग्रही होते हैं. इसमें आंशिक रूप से सच्चाई भी है. पुरूष की जिनेटिक सरंचना उसे सेक्स के प्रति अधित उत्साही बनाती है. लेकिन इसके साथ ही पुरूष में एक तरह की प्रबल ईच्छा भी होती है कि वह अपने साथी को चरम संतुष्टि दे. इससे उसके मन में कई तरह के डर घर कर जाते हैं.

निम्नलिखित पाँच डर ऐसे हैं जो पुरूष को बेडरूम में अमूमन सताते हैं.

क्या मैं संतुष्टि दे पाउंगा?

आम तौर पर पुरूष को मात्र अपनी ही नहीं बल्कि अपनी साथी की संतुष्टि की भी परवाह होती है. और यही उसके लिए सबसे बड़ा डर भी बनती है. लेकिन इस डर की वजह से दाम्पत्ति का सेक्स जीवन प्रभावित हुए बिना नहीं रहता. सेक्स एक अनुभव है, और महिलाएँ आम तौर कई प्रकार से संतुष्टि प्राप्त करती हैं. इसलिए पुरूष को चाहिए कि वह सेक्स में पूर्ण रूप से लिप्त हो और संतुष्टि के डर के पीछे ना जाए.

शिघ्र स्खलन

अधिकतर मनोवैज्ञानियों का मानना है कि शिघ्र स्खलन की समस्या वास्तव में समस्या होती ही नहीं है। यदि कोई पुरूष एक मिनट बाद स्खलित होता है तो वह सामान्य है. इसलिए किसी पोर्न फिल्म के अभिनेता से खूद की तूलना ना करें. वहाँ मात्र अभिनय होता है.

फेंटासी सेक्स

पुरूष के अंदर एक डर यह भी होता है कि क्या वे जो कर रहे हैं वह सामान्य है? यहाँ यह समझना जरूरी है कि पोर्न फिल्मों मे दिखाए जाने वाले दृश्यों की नकल ना तो फलदायी होती है ना ही उचित भी है. इसके अलावा यह भी महत्वपूर्ण है कि पुरूष अपनी साथी कि सहमति एवं रूचि का भी ख्याल रखे. सेक्स में सभी आसन और क्रिडाएँ संतुष्टिदायक हो सकती हैं यदि सेक्स को प्रेम के एक भाग के रूप मे देखा जाए.

भूतकाल का डर

कई पुरूष बचपन में तथा किशोरावस्था में किए गए हस्तमैथुन आदि की वजह से विवाह पश्चात भी चिंतित रहते हैं. उन्हें डर रहता कि क्या इससे उनका सेक्स जीवन प्रभावित होगा. वास्तव में हस्तमैथुन एक नैसर्गिक क्रिया है और पुरूष के स्वास्थ्य के लिए लाभदायी भी. हस्तमैथुन से एड्स जैसी बिमारियों की चपेट में आने का खतरा भी दूर होता है.

गर्भ ना ठहरना

कई पुरूषों को यह डर रहता है कि कहीं उनके सेक्स में लिप्त होने से उनकी पत्नी गर्भवती ना हो जाए. वहीं बच्चे की चाह रखने वाले पुरूष को यह डर भी रहता है कि क्या उसकी पत्नी गर्भवती होगी? ये दोनों ही डर बेमानी है. यदि आप बच्चा नहीं चाहते तो कई ऐसे गर्भनिरोधक उपाय हैं जो काफी कारगर होते हैं. कोंडम इन्हीं मे से एक हैं.

वहीं बच्चे की चाह रखने वाले दम्पत्ति को यह समझना चाहिए कि गर्भ ठहरने के लिए मात्र सेक्स ही काफी नही है. वह काफी कुछ भाग्य और पुरूष तथा महिला के स्वास्थ्य पर भी निर्भर करता है.

No comments:

Post a Comment