Tuesday, July 14, 2009

लम्बी उम्र का राज़, प्रतिदिन सेक्स और युवा पत्नी!

एक नई शोध की माने तो पुरूष अपनी जिंदगी बढा सकते हैं यदि वे प्रतिदिन सेक्स क्रिडा में लिप्त हों.

जर्मनी के मैक्स प्लांक इंस्टिट्यूट के संशोधकों ने अपनी शोध में पाया कि जिन पुरूषों की पत्नियाँ युवा होती हैं उनकी उम्र भी लम्बी होती है. इस संस्थान के अनुसार जिन पुरूषों की पत्नियाँ उनसे 15 से 17 वर्ष छोटी होती हैं उनमें कम उम्र में मृत्यु प्राप्त करने की सम्भावना 20% कम होती है.

द टेलिग्राफ में छपी खबर के अनुसार पुरूषों की आयु का अनुपात करीब 77 वर्ष का होता है जिसमें से अंतिम 7 वर्ष बिमारी में बीतते हैं. लेकिन यदि कुछ चीजों का ध्यान रखा जाए तो पुरूष लम्बे समय तक स्वस्थ रह सकता है. इन चीजों में पेन कीलर दवाओं के कम इस्तेमाल, अच्छे आहार का सेवन तथा नियमित सेक्स भी शामिल है.

इन संशोधकों के अनुसार युवा पत्नी अपने पति तथा उसके बच्चों का बेहतर ध्यान रख सकती है और इस वजह से पुरूष की उम्र भी बढ जाती है.

इस शोध के लिए जरूरी आँकडे डेनमार्क में 1990 से लेकर 2005 तक हुई कुल मौतों के अध्ययन के बाद प्राप्त किए गए.

No comments:

Post a Comment