Tuesday, July 14, 2009

“लव हार्मोन” जो अजनबियों को बनाता है प्रेमी

ओक्सिटोसिन, जिसे “लव हार्मोन” भी कहा जाता है अजनबी व्यक्तियों को भी भरोसेमंद बना सकता है और हम उनसे प्रेम भी करने लग जाते हैं. ऑक्सिटोसिन ही वह हार्मोन है जिसके वजह से माँ अपने नवजात शिशु से प्रेम करने लगती और पति पत्नी लम्बे काल के बाद भी एक दूसरे के बिना रह नहीं पाते हैं.

वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग के द्वारा सिद्ध किया है कि ओक्सिटोसिन का डोज लेने ने अजनबी व्यक्ति भी भरोसे के लायक लगने लगते हैं.

यूके की ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के एंजेलिकी थेओदोरिदु के अनुसार, जब रक्त में ओक्सिटोसिन की मात्रा बढ जाती है तब हम अनजाने लोगों को भी पसंद करने लगते हैं.

वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोग के लिए 96 पुरूषों और महिलाओं पर प्रयोग किया. इनमें से कुछ लोगों को ऑक्सिटोसिन हार्मोन का डोज दिया गया था.

इसके बाद जिन लोगों ने ऑक्सिटोसिन का डोज लिया उन्होनें अनजाने लोगों की तस्वीरों को देखकर उन्हें आकर्षक और विश्वासपात्र माना. जिन लोगों ने ओक्सिटोसिन का डोज नहीं लिया था उन लोगों मे यह दर काफी कम थी.

भविष्य में इस तरह के और भी प्रयोग होंगे और उनसे कई और नई बातें पता चलेंगी.

No comments:

Post a Comment