Thursday, July 9, 2009

प्यार में इमोशनल अंडर स्टैंडिंग...

कपल्स में आपसी अंडर स्टैंडिंग बढ़ाने में एक्टिव मिरर न्यूरॉन ब्रेन सेल्स अहम रोल प्ले करते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार दो दिलों में


प्यार, विश्वास और तालमेल मनोवैज्ञानिक प्रक्रिया का नतीजा नहीं है। इसमें बॉडी मूवमेंट्स ही अहम होते हैं।

एक ऑस्ट्रेलियन स्टडी ने बरसों पहले बन चुकी इस धारणा को और पुख्ता कर दिया है कि पति-पत्नी के दिमाग में एक्टिव न्यूरॉन सेल्स से उनकी एक-दूसरे को समझने की क्षमता बढ़ती है। स्टडी के अनुसार किसी भी इंसान के दिमाग में मिरर न्यूरॉन्स के रूप में ब्रेन सेल्स तभी एक्टिव होते हैं, जब कोई पार्टनर अपने दूसरे साथी को अच्छी तरह से अपना काम करते देखकर खुद भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने की जीतोड़ कोशिश करता है। मेलबोर्न में मोनाश यूनिवर्सिटी के रिर्सचर पीटर एंटीकॉट का कहना है, 'मैंने और दूसरे शोधकर्ताओं ने देखा कि जिन कपल्स को एक-दूसरे के चेहरे को पढ़ने में महारत हासिल होती है, उनका मिरर न्यूरॉन सिस्टम काफी एक्टिव होता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि स्टडी इस थ्योरी को सपोर्ट करती है कि एक्टिव मिरर न्यूरॉन सिस्टम से ही तमाम कपल्स को एक-दूसरे को समझने में सहायता मिलती है। स्टडी के दौरान 20 हेल्दी और एडल्ट वॉलंटियर्स को कुछ लोगों की तस्वीरों के जोड़ों की ओर देखने को कहा गया। उन्हें यह बताने के लिए कहा गया कि इनमें से कौन सी तस्वीरें एक ही आदमी की है। इसके बाद उन्हें यह बताना था कि क्या दो लोगों के चेहरों से एक ही इमोशन झलक रहा है। स्टडी में शामिल लोगों को अंगूठे की मूवमेंट की, हाथ के पेन पकड़ने की और लिखने के दौरान हाथ के मूवमेंट्स की विडियो क्लिपिंग दिखाई गई। विडियो देखते समय शोधकर्ताओं ने वॉलंटियर्स के ब्रेन में प्राइमरी मोटक कोर्टेक्स की एक्टिविटी रेकॉर्ड की। ब्रेन के इसी हिस्से में मिरर न्यूरॉन सक्रिय रहते हैं।

शोधकर्ताओं ने यह भी आकलन किया कि विडियो क्लिप्स में अंगूठे को मूव करते देखकर उनकी उंगलियों में कितनी मूवमेंट हुई? स्टडी रिपोर्ट में रिसर्चर्स ने यह खुलासा किया कि जिन वालंटियर्स ने दूसरे लोगों के फेस से झलकने वाले इमोशन को साफ-साफ पहचान किया। उनकी अंगूठे की मूवमेंट में हायर न्यूरॉन एक्टिविटी पाई गई। हालांकि लोगों की चेहरे पहचानने की क्षमता और मिरर न्यूरॉन एक्टिविटी में कोई संबंध नहीं जुड़ पाया।

शोधकर्ताओं ने बताया कि भावनाओं को पहचानने, एक दूसरे को अच्छी तरह समझने और एक पार्टनर के अच्छे काम की की नकल करने में मिरर न्यूरॉन काफी हद तक इनवॉल्व होते हैं। अमेरिका में बोस्टन के बेथ इसराइल डिकॉननेस अस्पताल में तैनात डॉक्टर लिंडसे ओबरमैन के हवाले से न्यू साइंटिस्ट मैगजीन ने लिखा, 'यह स्टडी दो एक्टिविटीज को जोड़ती है। बॉडी मूवमेंट्स के साथ इमोशनल प्रोसेसिंग का तालमेल बैठाया गया। इससे पता चला कि कपल्स में आपसी तालमेल बनाने में मिरर न्यूरॉन्स काफी अहम भूमिका निभाते हैं।

No comments:

Post a Comment