Thursday, May 28, 2009

गर्मियों में सेक्स: “ठंडे” आनंद के 4 तरीके

चिलचिलाती धूप, उमस और गर्मी सेक्स जीवन को प्रभावित तो करती है. चिलचिलाती धूप में काम करने के बाद शाम तक शरीर की
लगभग सारी ऊर्जा उत्सर्जित हो जाती है और इसके बाद सेक्स का आनंद उठाने की क्षमता ही नहीं रहती. लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिससे आप गर्मियों के इस मौसम में भी सेक्स का आनंद उठा सकते हैं.

बर्फिला अहसास:
अपने साथी के साथ बर्फ से खेलना काफी मनोरंजक हो सकता है. इससे गर्मी से राहत भी मिलेगी और साथ ही साथ फोरप्ले के दौरान कुछ नया करने का अवसर भी मिलेगा. अपनी फ्रिज में रखी आइस ट्रे में से कुछ आइस क्यूब निकाल लें और उनका भरपूर इस्तेमाल करें.

आप कोई खेल भी खेल सकते हैं या फिर अपने हाथ में कुछ क्यूब लेकर अपने साथी को उसका अहसास करा सकते हैं. या फिर और भी कुछ नया सोच सकते हैं, जो आपको तथा आपके साथी को पसंद आए. परंतु ध्यान रखें कि कहीं आपके जोश से आपके साथी को चोट ना पहुँचे.

फलों की महफिल:
गर्मियों में फल, जेली तथा क्रिम काफी स्वादिष्ट लगते हैं. और आप इनका कुछ अन्य तरीकों से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. बस अपनी फ्रिज से स्ट्राबेरी या अन्य कोई फल निकाल लीजिए, अथवा तो जेली और क्रिम भी ले सकते हैं और उनका क्या और कैसे इस्तेमाल करना है, यह तो आप दोनों पर निर्भर है. परंतु तरीका मजेदार है.

गर्मियों में बरसात:
वह कैसे? सीधी सी बात है. आपके स्नानघर में लगा शावर आपके काफी काम आ सकता है. बस कल्पना कीजिए कि आप अपने साथी के साथ किसी घने जंगल में हैं और बरसात आ गई. इस कल्पना को और भी रंगीन बनाने में आपका शावर आपकी पूरी मदद करेगा.

बीच पर:
इन गर्मियों में आप किसी बीच रिसार्ट पर छुट्टियाँ मनाने जा सकते हैं. सुबह जल्दी उठे और बीच के किनारे उगते हुए सूरज का आनंद लें. देर रात बीच पर लैटे लैटे सितारों को देखें और अपने साथी के साथ एक बेहतरीन समय गुजारें. हाँ इस बीच अपना सेलफोन स्विचऑफ करना ना भूलें

No comments:

Post a Comment