जर्मनी में वेश्यावृत्ति कानूनी धंधा है, इसलिए लोर्बाक बगैर किसी दिक्कत के अपने अपार्टमंट में धंधा करती है। मगर उसके पड़ोसी परेशान हो गए हैं और उसके धंधे को बंद कराने के लिए अदालत की शरण में गए हैं।
पड़ोसियों का कहना है कि लोर्बाक जब अपने कस्टमर्स के साथ होती है तो उनके फ्लैट हिलने लगते हैं। एक पड़ोसी ने अदालत से कहा कि एक बार उसका फ्लैट इतनी बुरी तरह हिला कि शेल्फ में रखे उसके कीमती क्रिस्टल ग्लास (कीमत 100 पौंड यानी 7,000 रुपए) टूट कर बिखर गए।
लोर्बाक के फ्लैट के एकदम बगल में रहने वाली पड़ोसन कैरोल्सो हॉफमैन ने हालात की तुलना 'अर्थक्वैक' फिल्म से की। उन्होंने अदालत से कहा, 'मैं नहीं जानती कि लोर्बाक के कस्टमर के लिए धरती हिलती है या नहीं, लेकिन हमारे लिए हिलती है। जब सौ किलो से भी ज्यादा वजन की महिला जंगली जानवर की तरह अपने क्लाइंट से जूझ रही हो तो आप स्थिति का अनुमान लगा सकते हैं। वह 'वन वूमन डिमॉलिशन जॉब' है।'
मगर लोर्बाक ने कोर्ट से कहा, 'मैं एक मदर हूं और एक कामकाजी महिला के तौर पर जहां तक संभव हो, संयत और संजीदा रहती हूं।'
जज ने फिलहाल इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है।
No comments:
Post a Comment