Tuesday, May 26, 2009

सेक्स के दौरान किया शोर, तो महिला हुई गिरफ्तार

इंग्लैंड में एक अजीब - -

गरीब मामला सामने आया है। 47 साल की एक महिला को पुलिस ने तब गिरफ्तार कर लिया जब उन्होंने सेक्स के दौरान ज़्यादा शोर करने की शिकायत के बाद लगे बैन को तोड़ डाला। यह बैन इस महिला पर गिरफ्तारी से दो दिन पहले ही लगा था।

कैरोलाइन कार्टराइट नाम की इस महिला पर ऐंटी सोशल बिहैवियर ऑर्डर के तहत पाबंदी लगाई गई थी। मैजिस्ट्रेट ने यह पाबंदी तब लगाई थी जब पाया गया था कि इस महिला ने सेक्स के दौरान शोर करने के शुरुआती आदेश को तोड़ा था। लेकिन इस महिला को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेकिन महिला ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह अपने सेक्स और शोर का सिलसिला जारी रखेंगी। महिला ने कहा कि मैं रुकूंगी नहीं। मैं पाबंदी लगने के बाद से शोर कर रही हूं और सुबह भी मैंने कार्टराइट ने कहा कि यह बेहद अप्राकृतिक होगा कि आप सेक्स के दौरान शोर करें। कार्टराइट ने यह भी कहा कि मैं ऐसा नहीं मानती कि मैं बहुत ज़्यादा आवाज़ करती हूं। इस महिला और उनके पति स्टीव के पड़ोसियों ने पुलिस से कई बार शोरशराबे की शिकायत की है जिसके बाद कार्टराइट पर इस तरह के बैन लगे।

No comments:

Post a Comment