आखिरकार वो टेक्नोलॉजी आ गई जो आपको मोबाइल फोन चार्ज करने की मुसीबत से छुटकारा दिला देगी। जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शार्प ने एक ऐसा मोबाइल फोन आज यानी 19 मई को जापानी बाजार में उतारा जो धूप से चार्ज होता है।
सोलर पावर से चार्ज होने वाले इस फोन का नाम है मिरुमो। इस फोन को अगर आप धूप में 10 मिनट चार्ज करते हैं तो आप इससे एक मिनट कॉल कर सकते हैं।
ये एक हाइब्रिड पावर फोन है। यानी इसमें बिजली से चार्ज होने का भी ऑप्शन होगा। ये वैसी हालत में काम आएगा, जब फोन डिस्चार्ज हो जाए और कोई कॉल करनी हो। बस थोड़ी देर धूप में फोन को रखिए और कॉल कीजिए।
सोलर हाइब्रिड फोन की दूसरी खास बात है इसका बेहतरीन कैमरा। इसमें 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। इसके अलावा कई और तरह के फोन भी लॉन्च किए गए हैं। इसमें एक फोन वाटर प्रूफ है तो दूसरा 10 मेगापिक्सेल कैमरे से लैस।
No comments:
Post a Comment