Tuesday, May 12, 2009

आई पी एल में पीछे लेकिन ब्रैंड वैल्यू में सबसे आगे कोलकाता

इस वर्ष के आई पी एल में भले ही शाहरुख़ खान की टीम सबसे ख़राब रही हो लेकिन जहां तक टीम के ब्रैंड वैल्यू या मूल्य का सवाल है कोलकाता ने बाकी सभी टीमों को इस मामले में पीछे छोडा है.

अपने टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद शाहरुख़ दक्षिण अफ्रीका छोड़कर भारत वापस लौटे, उन्होंने यह भी कहा था कि जब उनकी टीम जीत का सिलसिला दोबारा शुरू करेगी तब वह दक्षिण अफ्रीका लौटेंगे. लेकिन अब ११ मुकाबलों के बाद भी कोलकाता की टीम सिर्फ एक ही मैच जीती है इसलिए शाहरुख़ खान को दक्षिण अफ्रीका लौटने के लिये शायद और इंतजार करना पड़ सकता है.

इंग्लैंड की जानी मानी फर्म पी एल सी ने आई पी एल में शामिल सभी टीमों की ब्रैंड वैल्यू निकाली है जिसमे कोलकाता ने बाजी मार ली है. हर टीम की वैल्यू उनके प्रायोजक, टीवी वितरण के हक, खिलाडियों पर खर्च किये गये पैसे इन सभी मुद्दों का विश्लेषण करने के बाद ही तय की गयी है.

कोलकाता नाईट रायडर्स की वैल्यू है ४.२१ करोड़ डॉलर तो उसके बाद नंबर आता है मुंबई इंडियंस की टीम का उनकी ब्रैंड वैल्यू है ४.१६ करोड़ डॉलर, राजस्थान रॉयल (३.९५ करोड़ डॉलर), चेन्नई सुपर किंग्ज (३.९४ करोड़ डॉलर), दिल्ली डेअरडेविल्स (३.९२ करोड़ डॉलर), रॉयल चॅलेंजर्स बेंगळूरू (३.७४ करोड़ डॉलर), किंग्ज इलेवन पंजाब (३.६३ करोड़ डॉलर) और आखरी नंबर पर है हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स जिसकी ब्रैंड वैल्यू है ३.४८ करोड़ डॉलर...

लेकिन जहां तक पूरी टीम को इकट्ठा करने में लगे हुए पैसों का सवाल है, यानि फ्रॅचायज़ी वैल्यू, उसमें मुंबई की टीम सबसे आगे है. मुकेश अंबानी ने अपनी टीम पर ११.१९ करोड़ डॉलर खर्च किये है तो बेंगलूर के मालिक विजय मल्ल्या ने ११.१६ करोड़ डॉलर खर्चे है. डेक्कन चार्जर्स पर १०.७० करोड़ डॉलर ख़र्च हुए हैं तो सुपर किंग्ज पर ९.१० करोड़ डॉलर, दिल्ली ८.४० करोड़ डॉलर, पंजाब ७.६० करोड़ डॉलर, कोलकत्ता ७.५१ करोड़ डॉलर और सबसे कम राजस्थान ६.७० करोड़ डॉलर.

पी एल सी का कहना है कि पूंजी निवेशकों के लिये राजस्थान की टीम सबसे फायदेमंद है क्योंकि इस टीम पर लगाये गये पैसों यानि फ़्रैंचायज़ी वैल्यू ६.७० करोड़, उसकी ब्रैंड वैल्यू (३.९५ करोड़ डॉलर) से ५९ फीसदी अधिक है, जिसे निवेशक काफी पसंद करते है. साथ ही राजस्थान की टीम पिछले वर्ष आई पी एल जीत चुकी है.

No comments:

Post a Comment