Tuesday, May 26, 2009

टॉपलेस कॉफी हाउस!

अमेरिका के माइने स्थित वासलबोरो शहर में एक

टॉपलेस कैफे में काम करने वाले लोग।
ऐसा
कॉफी हाउस खुला है , जिसमें तमाम वेटर और वेट्रेस टॉपलेस होते हैं। इसका नाम है ' ग्रैंड व्यू टॉपलेस कॉफी शॉप '

यह कॉफी शॉप इसी हफ्ते सोमवार को खुला है। मंगलवार को इसमें दो पुरुषों ने कॉफी पी। इस दौरान उनके इर्द - गिर्द 3 टॉपलेस वेट्रेस और खुले सीने वाला एक वेटर मौजूद रहे।

कैफे के बाहर साइनबोर्ड लगे हैं : ' ओवर 18 ओनली ', ' नो कैमराज , नो टचिंग , कैश ओनली ' एक टॉपलेस वेट्रेस सुसी विले ने कहा कि कैफे का नजारा लेने के लिए मर्द , औरतें और दंपती रुक जा रहे हैं।

मगर इस कॉफी शॉप के खुलने से लोकल लोगों में काफी नाराजगी है। पिछले महीने टाउन प्लानिंग बोर्ड के सामने जब इस कैफे का प्रस्ताव आया था , तब भी उन्होंने अपना विरोध और गुस्सा जताया था। लेकिन अफसरों का कहना है कि कॉफी शॉप में गैरकानूनी कुछ भी नहीं है। लिहाजा , यह खास कैफे बड़ी शान से खुल गया है।

No comments:

Post a Comment