इस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार – “यह शोध दर्शाती है कि भावनात्मक चातुर्य (emotional intelligence) की वजह से हमें जीवन के हर स्तर पर कामयाबी मिलती है और इसमें शयनकक्ष भी शामिल है.”
अपनी शोध के लिए इनकी टीम ने कुल 2035 महिलाओं का अध्ययन किया जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 83 साल तक थी. इनमें जुडवा बहनों को अधिक प्राथमिकता दी गई ताकि जेनेटिक तथा अन्य कारणों से प्राप्त होने वाले भेद की सम्भावना कम से कम हो.
इन महिलाओं से इनके सेक्स जीवन के संबंध में सवाल पूछे गए तथा कुछ सवाल उनके भावनात्मक चातुर्य (emotional intelligence) स्तर की जाँच करने के लिए पूछे गए. इस शोध के नतीजों से पता चला कि जिन महिलाओं में emotional intelligence स्तर 25% से भी कम था उनका सेक्स जीवन निराशाजनक था और उन्हें सेक्स से आनंद प्राप्त नहीं होता था. लेकिन जिन महिलाओं का emotional intelligence स्तर अच्छा था उनका सेक्स जीवन भी अच्छा था.
किंग्स कॉलेज की डॉ. एंड्रिया बरी के अनुसार – “जिन महिलाओं का emotional intelligence स्तर अच्छा होता है, उन्हें अपनी रूचि और खुशी के अनुसार मांग करना आता है. वे अपने मित्र से आग्रह कर पाती हैं और उन्हे पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए. इसलिए उनका सेक्स जीवन भी सुखद होता है.”
इस शोध के बारे में जानकारी जरनल ऑफ सेक्सुअल मेडिसीन में दी गई है.
No comments:
Post a Comment