skip to main |
skip to sidebar
नीतू का हॉट शूट
बॉलिवुड में अपना मुकाम तलाश रहीं नीतू चंद्रा का हॉट फोटो शूट पिछले दिनों कैंसल हो गया। नीतू इसकी वजह जहां वहां इकट्ठी हुई भीड़ को बताती हैं। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि होटल मैनिजमंट ने मेहमानों की शिकायत के चलते शूट कैंसल करने को कहा। दरअसल ,
नीतू एक मैगजीन के लिए इस शूट को करवा रही थीं और इसके लिए उन्होंने बिकनी पहनी थी। लेकिन जब वहां भीड़ जमा होने लगी ,
तो शूट को बीच में बंद करना पड़ा। तीन घंटे के इंतजार के बाद भी जब लोग वहां से नहीं हटे ,
तो नीतू वहां से चली गईं।
No comments:
Post a Comment