
कीएफ में मौका था 13वीं यूक्रेनियन ओपन चैंपियनशिप, 'ब्यूटी सलून 2009' का, जिसके अंतर्गत खासकर बॉडीआर्ड, मेकअप, हेयर ड्रेसिंग और नेल डिज़ाइन आदि आते हैं। इसी चैंपियनशिप की तैयारी में एक मॉडल को कुछ इस तरह से सजाया गया, जिसके पेट पर बनाई जा रही है एक खूबसूरत आंख।

कीएफ में इस खास मौके पर लोगों की भीड़ जुटी होती है, क्योंकि यहां उन्हें कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है।

कीएफ में 'ब्यूटी सलून 2009' शो के लिए एक स्पाइडर वुमन की तरह मॉडल के शरीर को काफी खूबसूरती से पेन्ट कर तैयार किया गया था।

इस बॉडी आर्ट कॉन्टेस्ट में लोगों के लिए यह मॉडल खास आकर्षण का केन्द्र बनी।

काफी मेहनत से तैयार इस बॉडी आर्ट को जब रैंप पर दर्शकों के बीच लेकर पहुंची यह मॉडल तो लोग बस उन्हें देखते ही रह गए।
No comments:
Post a Comment