Tuesday, May 26, 2009

कलीग से प्यार, जरा संभलकर यार

अगर आपका अपनी कलीग के साथ होने वाला हंसी-मजाक अफेयर में बदल गया है, तो अपने इस रिलेशन पर अब आपको बॉस के स्टैंड की चिंता शुरू कर देनी चाहिए।



अक्सर ऑफिस में साथ काम करने वाली खूबसूरत लड़कियां अपने कलीग्स की रातों की नींद उड़ा देती हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो उसके सपनों में खोने से पहले नीचे दी गई बातों पर गौर फरमाएं। कहीं ऐसा ना हो कि आप अपनी 'स्वीट हार्ट' के सपनों में ही खोए रहें और हकीकत में आपके सामने परेशानी खड़ी हो जाए।

अट्रैक्शन क्यों?
सबसे पहले अपनी खूबसूरत कलीग की उस बात पर ध्यान दें, जिस वजह से आप उसकी ओर आकर्षित हुए हैं। हालांकि कई बार लोग स्ट्रेस की वजह से भी इधर-उधर आकर्षित होते हैं। स्ट्रेस दूर करने का सबसे अच्छा तरीका किसी के ख्यालों में खो जाना ही है।

एंप्लॉयर पॉलिसी
पांच में से एक एंप्लॉयर अपने एम्प्लॉइज के बीच रिलेशन को लेकर एक पॉलिसी बनाकर रखता है। अगर आपके रिलेशन से कंपनी के काम पर असर पड़ रहा है, तो आपको नौकरी से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि ऐसा कुछ भी करने से पहले आप कंपनी की रूल बुक पढ़ लें।

बॉस को बताएं
माना कि रोमैंस पर्सनल होता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप इस बारे में बॉस को भी बता दें। अगर उसे आपके इस रिलेशन के बारे में पता होगा, तो शायद वह आपका ज्यादा ध्यान रख पाएगा।

पहले काम
ध्यान रहे कि रोमैंस आप अपने लिए कर रहे हैं। इससे आपके एंप्लॉयर को कोई फायदा नहीं होने वाला। इसलिए रुमानी सपने बुनने में इतना न खो जाएं कि आपके काम पर सवाल उठने लगें।

होशियार बनें
अपने नए पार्टनर के साथ दो घंटे का लंच करना शुरू करेंगे, तो आप पाएंगे कि आपके कलीग्स ने आपके साथ चाय पीना भी छोड़ दिया है। ऐसे में दूसरे कलीग्स को टाइम देने के मामले में होशियार बनें।

क्या आप तैयार हैं?
प्यार करना अच्छी बात है। लेकिन आपको इस बात के लिए भी तैयार रहना होगा कि अगर ऑफिस कलीग के साथ लव रिलेशन में कोई प्रॉब्लम आने पर आपको अपनी जॉब छोड़नी पड़ सकती है।

नजदीकी क्यों?
अगर आप बेवजह किसी कलीग को ज्यादा अटेंशन दे रहे हैं और उसके पीछे पड़े हैं, तो यह सेक्सुअल हरासमंट की कैटिगरी में आता है। इसलिए ऐसे किसी रिलेशन में पड़ने से पहले उससे यह स्पष्ट पूछ लें कि कहीं इससे हमारी वर्किन्ग रिलेशनशिप में फर्क तो नहीं आएगा। वरना आपको नजदीकी दिखाना महंगा पड़ सकता है।

जॉब पर खतरा
एक जाने-माने बिजनस गुरु एक इंटरव्यू के सिलसिले में एक अखबार की एडिटर से मिले और यह मुलाकात अफेयर में बदल गई। इसका नतीजा यह हुआ कि अखबार की एडिटर को अपनी जॉब गंवानी पड़ी। दरअसल, कोई भी संस्थान यह नहीं चाहता कि उसके किसी एंप्लॉई की वजह से मार्किट में उनके बारे में नेगेटिव खबर आए।

ऑफिस पर्सनल नहीं
अगर ऑफिस में आपकी सीट पर हर वक्त आपके चाहने वालों की भीड़ रहती है, तो इस चीज को कोई पसंद नहीं करेगा। ध्यान रखें कि ऑफिस आपके पर्सनल यूज के लिए नहीं है। इसलिए बेहतर यही होगा कि ऑफिस में आप अपने करीबी कलीग से ज्यादा गप्पें ना लड़ाएं।

महंगा पड़ सकता है प्यार
एक एयरप्लेन कंपनी के चीफ इग्जेक्युटिव को एक फीमेल इग्जेक्युटिव से इश्क लड़ाने की वजह से इस्तीफा देना पड़ा। कंपनी की कोड ऑफ कंडक्ट बुक में साफ लिखा था कि इस तरह की चीजों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment